"एक पुरुष के शिक्षित होने से केवल एक पुरुष ही शिक्षित होता है , परन्तु एक महिला के शिक्षित होने से पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। लड़कियों को शिक्षित करना सामाजिक उत्थान एवं देश की प्रगति के लिए सबसे महत्वपूर्ण निवेश है। इसी उद्देश्य से स्वर्गीय पद्म भूषण राजमाता कमलेंदुमति शाह ने नरेंद्र महिला विद्यालय की स्थापना की।और आज भी NMV प्रबंधन इस उद्देश्य को सक्रिय करने में तत्पर है।हमारा निरंतर प्रयास है कि NMV में पढ़ रही छात्राओं को उत्तम से उत्तम शिक्षा प्रदान की जाए।हमारी चेष्टा है कि संस्कारमय शिक्षा प्रणाली द्वारा इन बालिकाओं का ना केवल बौद्धिक अपितु मानसिक,शारीरिक एवम आध्यात्मिक विकास हो । NMV की छात्राओं को हमें सशक्त नागरिक बनाना है जिस से वे एक सशक्त समाज की स्थापना में अग्रणी रहें।NMV की छात्राओं ने शैक्षिक एवं खेल कूद , कला , NCC आदि में उपलब्धियां प्राप्त की है । इन्हे आवश्यकता है समस्त समाज के सहयोग एवम दिग्दर्शन की।इनको इनके लक्ष्य तक पहुंचाना हम सब का दायित्व है । हमारा निवेदन है कि आप सब इस प्रयास में हमारा हाथ बटाएं। जय हिंद ।
श्रीमती रंजना रावत
अध्यक्ष प्रबंध कार्यकारिणी
नरेन्द्र महिला विद्यालय भागीरथीपुरम