“अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में हुआ नरेंद्र महिला विद्यालय की छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण”

“अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में हुआ छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण”
दि0 19/12/23 को नरेंद्र महिला विद्यालय इंटर कॉलेज बी पुरम में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से अपराजिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला अस्पताल बौराड़ी में कार्यरत डॉक्टर राखी गुसाईं जो कि नरेंद्र महिला विद्यालय की पूर्व छात्र भी रह चुकी हैं। डॉ राखी गुसाई ने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाली शारीरिक, मानसिक परिवर्तनों के प्रभाव एवं समस्याओं के दौरान उत्तम स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए तनाव मुक्त होकर स्वच्छ एवं संतुलित आहार लेने की सलाह दी तथा मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने हेतु उपयोगी जानकारी दी। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना कुकरेती ने बताया कि सभी छात्राओं को डॉक्टर राखी से प्रेरणा लेनी चाहिए।