*नरेंद्र महिला विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस*

आज दिनांक 15-08-24 को नरेंद्र महिला विद्यालय इंटर कॉलेज बी पुरम में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना कुकरेती जी द्वारा ध्वजारोहण एवं छात्राओं को सम्बोधित किया गया। छात्राओं द्वारा इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,जिसमें छात्राओं ने भाषण, समूह नृत्य ,समूह गान आदि कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई एवं सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इसी क्रम में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा सत्र (2022_23) में [कक्षा 10 एवं 12 ] में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया।