दिनाँक 06/05/ 2024 को विद्यालय में कक्षा 9 एवं 11 में प्रवेश को लेकर छात्राओं में उत्साह बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव मनाया गया, जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना कुकरेती जी द्वारा दीप प्रजल्वन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ सजवाण जी, सेमल्टी जी एवं कमला रावत जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।इस सुअवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
प्रधानाचार्या जी द्वारा अतिथि सत्कार एवं गत वर्ष का परीक्षाफल , शिक्षणेत्तर गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं की सूची, बोर्ड परीक्षा, एवं गृह परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसी सन्दर्भ में डॉ सजवाण जी एवं सेमल्टी जी द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। अंत में कु0 रचिता कठैत द्वारा छात्राओं को कैरियर काउन्सिलिंग एंड गाइडेन्स पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई
।