*न० म० वि० बी पुरम की छात्रा रुचि रावत ने श्रेष्ठता सूची में प्राप्त की 25वीं रैंक*

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023- 24 में राज्य स्तर पर श्रेष्ठता सूची में रुचि रावत ने 25वीं रैंक प्राप्त कर नरेंद्र महिला विद्यालय इंटर कॉलेज भागीरथीपुरम का नाम गौरवान्वित किया । उत्तराखंड स्तर पर शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए विद्यालय को 09 बार” पंडित दीनदयाल शैक्षिक उत्कृष्टता” पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है। इस वर्ष भी इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना कुकरेती ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि विद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है। कु० रूचि रावत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं एवं अपने माता-पिता को दिया है। विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने सभी सफल बोर्ड परीक्षार्थियों एवं कु० रूचि रावत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है।