








राज्य स्तर पर शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए नरेंद्र महिला विद्यालय इंटर कॉलेज भागीरथीपुरम को कक्षा 10th एवं 12th बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2025 के लिए दिनाँक 25/09/2025 को SCERT के सभागार में माननीय शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत जी,माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह जी की उपस्थिति में पं0 दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।टिहरी जिले में नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथीपुरम यह सम्मान प्राप्त करने वाला श्रेष्ठ 50 विद्यालयों की सूची में शामिल है।इस उपलब्धि पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती अल्का कठैत जी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि विद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है तथा इसका श्रेय समस्त छात्राओं,शिक्षिकाओं एवं कर्मचारी गण को जाता है व छात्राओं को इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

