**भारतीय भाषा उत्सव*[नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथीपुरम]

नरेन्द्र महिला विद्यालय इण्टर कॉलेज भागीरथीपुरम में दिनाँक 04/12/024 से 11/12/024 तक महाकवि सुब्रमण्यम भारती जी की जयंती को भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर छात्राओं द्वारा विभिन्न भाषाओं में शैक्षिक गतिविधियाँ (कविता पाठ, भाषण, विभिन्न भाषाओं के शब्द, वाक्य अनुवाद,) एवं विभिन्न भाषाओं में प्रार्थना सभा का आयोजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना कुकरेती व हिन्दी प्रवक्ता श्रीमती गायत्री पुंडोरा द्वारा छात्राओं को विभिन्न भाषाओं का महत्व बताया एवं बोलने के लिए प्रोत्साहित किया गया।