सुभाष चंद्र बोस जयंती पोस्टर प्रतियोगिता

दिनांक 23/01/2024 को को पराक्रम दिवस( सुभाष चंद्र बोस जयंती )के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय न्यू टिहरी टाउन में “परीक्षा पे चर्चा 2024” कार्यक्रम के अंतर्गत चंद्रयान,भारत की खेलों में सफलता,विकसित भारत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं आदित्य एल-1 विषयों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें लगभग 17 विद्यालयों से 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथीपुरम की कक्षा 11th ‘A’ की छात्रा काजल चौहान ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना कुकरेती एवं सभी शिक्षिकाओं द्वारा खुशी व्यक्त की गई।