“नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथीपुरम में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस[स्व॰ श्री इंद्रमणी बडोनी जयन्ती]”
दिनांक-24/12/23 को नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथीपुरम में उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना कुकरेती द्वारा स्वर्गीय श्री इंद्रमणी बडोनी जी को माल्यार्पण किया गया, एवं सभी शिक्षिकाओं द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा गढ़वाली में भाषण, लोकगीत, युगल नृत्य, एकल नृत्य, समूह नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। इसी क्रम में कविता पाठन, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया। इसी उपलक्ष्य में प्रधानाचार्या द्वारा स्वर्गीय श्री इंद्रमणी बडोनी जी के विषय में छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्रीमती अलका कठैत,पार्वती बिष्ट,नीमा रणतवाल , सुमन रूपेण, शशिबाला सेमवाल, सीमा रावत, आशा रावत ,गायत्री पुण्डोरा,सुनीता नेगी, एवं रचिता कठैत आदि उपस्थित थे।