आज दिनांक 26/01/2024 को नरेंद्र महिला विद्यालय इंटर कॉलेज बी पुरम में 75 वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना कुकरेती द्वारा ध्वजारोहण एवं छात्रों को सम्बोधित किया गया। छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,जिसमें छात्राओं ने समूह गीत ,भाषण ,युगल नृत्य, समूह नृत्य आदि कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुती दी गई, एवं सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इसी उपलक्ष्य पर T.H.D.C द्वारा CISF ग्राउंड में आयोजित समूह नृत्य प्रतियोगिता में नरेंद्र महिला विद्यालय की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना कुकरेती एवं समस्त शिक्षिकाओं द्वारा छात्राओं की सराहना की गई एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
