वर्ष 2023 व 2024के लिए नरेंद्र महिला विद्यालय को पं0 दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

राज्य स्तर पर शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए विद्यालय को वर्ष 2023 व 2024 के लिए दिनाँक 18/12/24 को नरेन्द्रनगर में माननीय सुबोध उनियाल जी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।विद्यालय को गत वर्षों से लगातार 11(ग्यारह)बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना कुकरेती ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि विद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है तथा इसका श्रेय छात्राओं एवं समस्त शिक्षिकाओं को जाता है व छात्राओं को इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।