*नरेंद्र महिला विद्यालय में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर*

दिनाँक 22/05/25 को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्ता जी के मार्गदर्शन में नरेंद्र महिला विद्यालय इंटर कॉलेज भागीरथीपुरम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया और छात्राओं को जागरूक किया गया। बृहस्पतिवार को आयोजित शिविर में प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी जी ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम, राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को सहायता प्रदान करने वाले नागरिकों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि व अन्य लाभों के विषय में भी बताया ।इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर विद्यालय तथा भागीरथीपुरम मार्केट में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया व लोगों को जागरूक किया। प्राधिकरण सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी व अन्य लोगों द्वारा नाटक की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां जी, बी॰ पुरम थाना प्रभारी श्री चमोली जी, विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया श्रीमती आराधना कुकरेती एवं समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।