Best school of the year से नरेंद्र महिला विद्यालय को किया गया सम्मानित

ISSA फाउंडेशन द्वारा आयोजित शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथीपुरम को वर्ष 2025 के लिए ऋषिकेश में टिहरी की जिलाधिकारी महोदया श्रीमती नितिका खण्डेलवाल जी द्वारा “Best school of the year” (Garhwal mandal) से सम्मानित किया गया।इसी उपलक्ष्य पर वर्ष 2024-25 इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें नरेंद्र महिला विद्यालय की 12’A’ की छात्रा कु0 काजल चौहान को ट्राॅफी,सर्टिफिकेट एवं 10000 रुपए की धनराशी से सम्मानित किया गया।इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती आराधना कुकरेती जी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि विद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है तथा इसका श्रेय छात्राओं एवं समस्त शिक्षिकाओं को जाता है व सभी छात्राओं को इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ने व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।